Cyclonic storm in the Bay of Bengal has weakened badly, but its effect is seen in South Indian states. Several districts of Tamil Nadu are receiving heavy rains, causing severe waterlogging in various parts of Rameswaram. People have been evacuated to safer places due to flooding in low-lying areas.
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान बुरेवी कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसका असर दक्षिमण भारतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते रामेश्वरम के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जलभराव की स्थिति हो गई है। निचले इलाकों पानी भर जाने के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#CycloneBurevi #Tamilnadu